वरिष्ठ पत्रकार कमल अग्रवाल बने महाराजा अग्रसेन मंदिर सेवा ट्रस्ट मुजफ्फरनगर कमेटी के उपाध्यक्ष
1 min read
वरिष्ठ पत्रकार कमल अग्रवाल
हरिद्वार, 01 अक्टूबर 2025 महाराजा अग्रसेन मंदिर सेवा ट्रस्ट मुजफ्फरनगर की ओर से हरिद्वार (उत्तराखंड) के वरिष्ठ पत्रकार कमल अग्रवाल को ट्रस्ट कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी ने बताया कि कमल अग्रवाल पिछले सात वर्षों से मंदिर निर्माण कार्य में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और समय-समय पर मंदिर निर्माण से संबंधित विषयों पर महत्वपूर्ण योगदान व मार्गदर्शन देते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के प्रति उनकी समर्पित भावना और समाजसेवा को देखते हुए ही उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है। अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि उनके सहयोग और नेतृत्व से ट्रस्ट के कार्यों को और अधिक मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार ने कमल अग्रवाल को बधाई दी और कुलदेवी माँ लक्ष्मी जी से उनके उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की।