October 1, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

एम्स ऋषिकेश में हिंदी पखवाड़े का समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

1 min read

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में चल रहे हिंदी पखवाड़े का समापन बुधवार को स्वरचित काव्य पाठ कार्यक्रम के साथ हुआ। समापन अवसर पर आयोजित काव्य पाठ में संस्थान के विभिन्न विभागों से जुड़े रचनाकारों ने अपनी मौलिक कविताएं प्रस्तुत कीं।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एम्स ऋषिकेश की प्रभारी कार्यकारी निदेशक एवं डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कर्मचारियों से दैनिक कार्यों में अधिक से अधिक हिंदी प्रयोग करने का आह्वान किया।

प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि हिंदी हमारी सर्वमान्य भाषा है, जो देश की एकता और आपसी जुड़ाव का प्रतीक है। इस दौरान वर्षभर हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि हिंदी पखवाड़े की शुरुआत एम्स में 15 सितंबर को हुई थी। पखवाड़ेभर विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे – हिंदी निबंध, वाद-विवाद, टंकण, हस्ताक्षर एवं स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता आदि आयोजित की गईं।

इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी (राजभाषा) व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ. मुकेश पाल ने हिंदी के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे सरकारी कामकाज में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में हिंदी सप्ताह आयोजन समिति की अध्यक्ष प्रो. रश्मि मल्होत्रा, काॅलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य प्रो. स्मृति अरोड़ा, रक्ताधान विभाग के सह-आचार्य डॉ. आशीष जैन, भाषाविद् डॉ. नरेश मोहन, उप-प्रबंधक (राजभाषा) टीएचडीसी पंकज कुमार शर्मा सहित संस्थान के उप-चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रवि कुमार, वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष व सूचना अधिकारी संदीप कुमार सिंह, विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय, वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी शशि यादव, विजय कुमार कादयान, नीरज कुमार वर्मा, सुश्री स्वाति कैंतुरा सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *