माँधारी देवी एवं भगवान नागराज शोभायात्रा के दर्शन कर महापौर ने लिया आर्शीवाद
ऋषिकेश। मां धारी देवी एवं भगवान नागराज शोभायात्रा यात्रा का तीर्थ नगरी ऋषिकेश आगमन पर महापौर अनिता ममगाई सहित बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने स्वागत और अभिनंदन किया।मंगलवार को मां धारीदेवी की शौभायात्रा देवभूमि के पावन श्री भरत मंदिर पहुंची जहाँ श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने शौभायात्रा का अभिनंदन किया। तत्पश्चात हरिद्वार रवाना होने से पूर्व शौभायात्रा नगर निगम के शहीद स्मारक पर पहुंची जहां महापौर अनिता ममगाई की अगुवाई में शौभायात्रा का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि उत्तराखंड के कण कण में देवी देवताओं का वास हैं पूरे विश्व में देवभूमि के नाम से उत्तराखंड की विशेष पहचान हैं। देव संस्कृति के प्रचार प्रसार के जिन उद्देश्यों को लेकर मां धारी देवी की शौभायात्रा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से प्रराम्भ होकर विभिन्न राज्यों में निकाली जा रही है वह अद्वभुद है। इसके जरिए उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल व मध्य प्रदेश राज्य के भी श्रद्वालुओं को मां धारी देवी के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त होगा।
इस दौरान आचार्य सुुंदरियाल,वेद प्रकाश शर्मा, डीएस गुसाईं,वीरेन्द्र शर्मा ,पार्षद विपिन पंत, पार्षद राकेश मिया ,गंभीर सिंह मेवाड़ , बलवीर सिंह नेगी, रकम पोखरियाल, विक्रम भंडारी, युद्धवीर चौहान, दयाराम उनियाल ,रामेश्वरी चौहान ,उर्मिला डबराल, कमला पोखरियाल , पूर्णा राणा ,सुशीला सजवान आदि मोजूूद रहे।