December 10, 2024

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

कांग्रेस जनों ने किया नवनिर्वाचित अध्यक्ष का भव्य स्वागत


ऋषिकेश दिनांक 25 जनवरी 2023 को रेलवे रोड़ स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेस जनों ने नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह, बापूनगर (श्यामपुर) कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजयपाल रावत,ऋषिकेश ब्लॉक (रायवाला) कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोकुल चन्द रमोला का भव्य स्वागत किया गया साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत, निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय व निवर्तमान रायवाला अध्यक्ष बरफ रणसिंह पोखरियाल ने माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर चार्ज अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश सिंह, विजयपाल रावत व गोकुल चन्द ने कहा कि हम केन्द्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं साथ जो ज़िम्मेदारी हमें दी गई है उसको हम बखूबी निभायेंगे और सभी कांग्रेस जनों को साथ लेकर कार्य करेंगे ।

पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि हम आशा करते है की सभी निर्वाचित अध्यक्ष कांग्रेस को मज़बूत करने का कार्य करेंगे और इस विकास विरोधी सरकार के विरूद्ध जनता के बीच जाकर जनता को जागरूक करेंगे और जल्द ही हाथ से बाँच जोड़ो अभियान के तहत घर घर तक पहुँचकर लोगों के हाथ से हाथ मिलाकर कांग्रेस की विचार धारा को पहुँचाने का काम करेंगे यह कार्यक्रम 26 जनवरी से शुरू किया जायेगा ।

स्वागत समारोह में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, दीप शर्मा,राजपाल खरोला, विमला रावत, चन्दन पंवार, शैलेंद्र बिष्ट, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद राधा रमोला, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद अजीत सिंह, पार्षद चेतन चौहान, पार्षद पुष्पा मिश्रा, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, दीपक जाटव, ललित मोहन मिश्रा, यूंका कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति, यूंका विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा, प्रदेश महासचिव युंका अभिनव मलिक, अंशुल त्यागी, देनी व्यास, देवी प्रसाद, अरुणोदय नेगी, जितेंद्र त्यागी,रवि राणा, जतिन जाटव, प्रवीन जाटव, विवेक तिवारी, राकेश कंडियाल, गब्बर केंतुरा, मुकेश जाटव, गौरव राणा, जितेन्द्र पाल पाठी, यश अरोड़ा, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा, देव बोहरा, गौरव झा, कार्तिक, आशीष, सरोज देवराडी, शिवम रावत, विक्रम भंडारी, हरि राम वर्मा, सरोजनी थपलियाल, रेनू नेगी, उमा ऑबरॉय, मधु जोशी, सतीश शर्मा, अरविन्द जैन, लल्लन राजभर, प्रदीप जैन, जयपाल सिंह, करम चन्द, संजय नेगी, दिग्विजय कैन्तुरा, गौरव झा, रवि जैन , शेर सिंह रावत, धीरज डोभाल, उषा भण्डारी, मनीष जाटव, सिंहराज पोसवाल, सावित्री देवी, कमलेश शर्मा, धर्मेन्द्र गुलियाल, मनोज पंवार, सुदैश शर्मा, ज्योति शर्मा, प्रकाश डोभाल, रमेश चौहान, संजीव शर्मा, हरि सिंह राणा, आशा सिंह चौहान, पूरन रमोला, हरीश पंत, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव इमरान सैफी, सौरभ वर्मा, शोभारान भट्ट आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *