एन. डी. एस और एन.जी. ऐ. स्कूल के सी.बी.एस.ई. की बारहवीं कक्षा की परीक्षा में स्कूल में शीर्ष स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
1 min read

ऋषिकेश। दिनांक 27 मई 2023 को निर्मल आश्रम ऋषिकेश के परिसर में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमे एन. डी. एस और एन.जी. ऐ. स्कूल के सी.बी.एस.ई. की बारहवीं कक्षा की परीक्षा में स्कूल में शीर्ष स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।
एन.जी. ऐ. स्कूल की छात्रा प्रकृति भट्ट ने वाणिज्य वर्ग 95.6% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।अभिनन्दन कुमार ने विज्ञानं वर्ग 93.2% और रिया शर्मा ने वाणिज्य वर्ग 92.2% अंक प्राप्त कर स्कूल में क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इसी प्रकार एन. डी. एस. स्कूल की छात्रा विधि पोखरियाल ने 97.4% अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्नेहा सबरवाल ने 96.4% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं मीमांसा सिंह ने 96.2% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर परम पूजनीय महंत राम सिंह जी महाराज और संत जोध सिंह जी महाराज ने दोनों विद्यालयों के मेधावी छात्रों को प्रसाद के रूप में सिरोपा एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमश: रु० 70000/-60000/- व् 50000/- का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया ।
इस अवसर पर निर्मल आश्रम संस्था के स. विक्रमजीत सिंह, स. करमजीत सिंह, श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी (प्रिंसिपल एन.डी.एस). डा. सुनीता शर्मा (प्रिंसिपल एन.जी.ए), श्रीमती अमृतपाल डंग (प्रधानाध्यापिका एन.जी.ऐ.), अशोक जोशी, स. चरणजीत सिंह, स. हरमनप्रीत सिंह, दिनेश शर्मा, स. देवेंदर सिंह भट्ट, स. हरप्रीत सिंह (हैप्पी), विनोद बिजल्वान, शम्मी पैन्यूली, सोहन सिंह व् स. गुरजिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।