घायलों के लिए मसीहा बनी थाना नरेंद्र नगर पुलिस
1 min read*सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस
नरेंद्र नगर दिनांक 30 मई 2023 को समय 20.25 PM बजे पर कॉलर राम सिंह पुत्र शोबन सिंह निवासी ग्राम गुजराड़ा द्वारा थाने पर फ़ोन से सूचना दी की नरेंद्र से गुजराडा, रानीपोखरी मार्ग पर स्थित ग्राम डौर के पास मोड़ पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया है जिसमे कुछ लोग फंसे हुए हैं।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र नगर मय हमराह वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेन्द्र नगर व चौकी प्रभारी प्लासडा के मय पुलिस बल के राहत बचाव उपकरण लेकर रेस्क्यु हेतु तत्काल मौके पर रवाना हुए व रास्ते से 108 एंबुलेंस को घटना की जानकारी देते हुए मौके पर पहुचने को बताया गया।
मौके पर जाकर देखा गया तो पाया कि एक वाहन टाटा विंगर UK14PA- 0393 डौर गाँव के पास बैंड पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे क्रेश बैरियर को तोड़ते हुए सड़क से लगभग 20-25 मीटर नीचे खाई में गिरा पड़ा है। रात्रि का वक्त होने से अत्यधिक अंधेरा होने के कारण कुछ दिखाई नही दे रहा था बस नीचे से महिलाओ व बच्चो के रोने चीखने की आवाजें आ रही थी घटना स्थल पर गांव के कुछ स्थानीय व्यक्ति भी मौजूद थे।
टार्च की मदद से स्थानीय लोगो को साथ लेकर रस्सों की मदद से प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम घटना स्थल (खाई) मे पहुचे जहाँ गाड़ी मे फसें लोगो ( महिला, बच्चों, पुरषों) कुल 14 लोगों को गाड़ी से बाहर निकाल कर रस्से की मदद से गहरी खाई से सड़क पर लाए सड़क पर 108 भी आ गयी सभी 14 घायलो को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया गया चालक द्वारा बताया कि उक्त वाहन में मय चालक कुल 14 व्यक्ति सवार थे।
सभी को रेस्क्यू कर बाहर सड़क पर लाया गया मौके पर उपस्थित चालक जितेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह निवासी ग्राम जोगीवाला माफी थाना रायवाला देहरादून उम्र 37 वर्ष ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग लम्बगांव से पूजा कर के वापस रायवाला जा रहे थे कि अचानक इसी स्थान पर मोड़ पर ब्रेक ना लगने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया वाहन मे सवार सभी लोग एक ही परिवार के लोग व रिश्तेदार हैं ।
घटना पर तत्काल पहुँच कर रेस्क्यू कर घायल 14 लोगो को रात्रि के अंधरे मैं गहरी खाई से रस्सों की मदद से बाहर सड़क पर लाकर तुरंत 108 के माध्यम से उपचार हेतु ऋषिकेश हॉस्पिटल भेजा गया जहाँ उपचार के बाद कुछ घायलों को घर भेज दिया गया व कुछ का उपचार चल रहा है दुर्घटना मे किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है,पुलिस के इस त्वरित रेस्क्यु की दुर्घटना में घायल व्यक्ति व आमजन द्वारा भूरी भूरी प्रसंशा की है।