एम.आई.टी. संस्थान से शिक्षा विभाग बी.एड. तृतीय सेमेस्टर के छात्रों का द्विसाप्ताहिक सामुदायिक भ्रमण के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधिया संचालित
1 min read
* सामुदायिक भ्रमण कार्यक्रम में दिया समुदाय के विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों को विभिन्न विषयवस्तु पर प्रतिदिन सैद्धांतिक तथा व्यावहारिक कार्य का ज्ञान
ऋषिकेश।एम.आई.टी. संस्थान ढालवाला के शिक्षा विभाग से बी.एड. तृतीय सेमेस्टर के अंतर्गत द्विसाप्ताहिक सामुदायिक भ्रमण के अन्तर्गत प्रशिक्षुओं द्वारा लोहकार बस्ती, समीप बस अड्डा, एवं बंगाली बस्ती, समीप त्रिवेणी घाट में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया गया।
जिसमें कि साफ-सफाई, समुदाय जागरूकता के साथ-साथ समुदाय के विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों को विभिन्न विषयवस्तु पर प्रतिदिन सैद्धांतिक तथा व्यावहारिक कार्य करवाए गए।
भ्रमण के प्रथम दिवस में समुदाय का निरीक्षण किया गया,तथा समुदाय के सदस्यों से अंतः क्रिया कर उनकी व्यक्तिगत तथा समाजार्थिक स्तर से संबंधित जानकारियां प्राप्त की गई। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर भावी दिवसों के लिए सामुदायिक विकास के लिए कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया, तथा प्राथमिकता के आधार पर प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
संचालित कार्यक्रमों में मुख्य केंद्र समुदायों के बच्चों को उनके आयु वर्ग के अनुरूप व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना रहा, अतः इस दिशा में प्रतिदिन योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न विषयवस्तु पर बच्चों को प्रातः कालीन सभा के साथ-साथ अनेक क्रिया आधारित अनुभव प्रदान किए गए।
साथ ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप बच्चों के लिए चित्रकारी तथा रंगाई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, तथा समय-समय पर उन्हें अपने ज्ञान एवं कौशलों के प्रदर्शन के भी अवसर दिए गए।
इनके अतिरिक्त, अन्य मुख्य कार्यक्रमों में महिलाओं की व्यवसाय के प्रति जागरूकता पर बस्ती में नुक्कड़ नाटक का आयोजन, 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गंगा संरक्षण विषय पर बस्ती में रैली का आयोजन,वृक्षारोपण कार्य तथा प्रशिक्षुओं द्वारा बस्ती से संलग्न आंगनवाड़ी केंद्र की दीवार पर शिक्षा और पुस्तकों के महत्व पर चित्रकारी आदि गतिविधियां प्रमुख रहीं।