निर्मल आश्रम,ऋषिकेश के महंत बाबा राम सिंह और संत बाबा जोध सिंह के आशीर्वाद के साथ गुरमत साधना शिविर आयोजित
1 min read*साधना शिविर में हुए लगभग 50 प्रतिभागी शामिल
*शिविर सुखजीत सिंह कन्हैया के व्यक्तिगत मार्गदर्शन और निर्देश के अंतर्गत आयोजित हुआ
ऋषिकेश।निर्मल आश्रम, ऋषिकेश के महंत बाबा राम सिंह और संत बाबा जोध सिंह के पावन आशीर्वाद के साथ, 9 जून से 11 जून 2023 तक गुरु नानक निर्मल संगीत अकादमी, खैरी-कलां, श्यामपुर, ऋषिकेश में गुरमत साधना शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर आधारित था और इसे सुखजीत सिंह कन्हैया के व्यक्तिगत मार्गदर्शन और निर्देश के अंतर्गत आयोजित किया गया।
साधना शिविर में लगभग 50 प्रतिभागी शामिल हुए, जिन्हें ध्यान, नितनेम, कीर्तन, आध्यात्मिक कथा, गतका और व्यक्तिगत संवाद जैसे सत्रों में सम्मिलित होने का सुअवसर मिला।
कीर्तन के सत्रों को डॉ. अरशप्रीत सिंह रिधम ने संचालित किया। फ्रांस से आए गुरद्याल सिंह और प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय व्लोगर, नवदीप सिंह ब्रार ने व्यक्तिगत संवाद के दौरान प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव साझा किए।इस शिविर के आयोजन से प्रतिभागियों को श्री गुरु नानक देव जी के आदर्शों के प्रति समर्पण को स्थायी करने में मदद मिली है।