भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित फिल्म आदिपुरुष के प्रथम शो का रिबन काटकर किया शुभारंभ
1 min read
ऋषिकेश 16 जून 2023।नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री व जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्रतीक कालिया द्वारा भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित फिल्म आदिपुरुष दिखाई गई। जिसके प्रथम शो का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकुमारों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रिबन काटकर किया। इस दौरान डॉ अग्रवाल सहित नगरभर के व्यापारीगण, मीडिया बंधुओ ने फ़िल्म आदिपुरुष का अवलोकन किया। इस अवसर पर सिनेमा हॉल में एक सीट संकटमोचन हनुमान जी के लिए आरक्षित रखी गयी।
शुक्रवार को रामा पैलेस में फ़िल्म आदिपुरुष के शुभारंभ अवसर पर डॉ अग्रवाल ने कहा कि राम हमारे मन-मस्तिष्क में बसे हुए हैं। गरीब हो या अमीर सबके मुख राम का नाम ही पहले आता है। उन्होंने कहा कि भौतिकता की होड़ में मानव जीवन में सारी तरह की सुविधाएं तो हासिल हो गयी हैं पर हम अपने को सही अर्थों में सुखी नहीं पा रहे हैं। जीवन में हताशा और निराशा व्याप्त है। श्रीराम जी के जीवन पर बनी फिल्म देखकर हमें सुख और शांति मिलती है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि श्री रामचंद्र जी की सभी चेष्टाएं धर्म, ज्ञान, नीति, शिक्षा, गुण, प्रभाव, तत्व एवं रहस्य से भरी हुई हैं। कहा कि उनका व्यवहार देवता, ऋषि, मुनि, मनुष्य, पक्षी, पशु आदि सभी के साथ ही प्रशंसनीय, अलौकिक और अतुलनीय है। उसे स्मरण करने से ही रोमांच हो आता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम की कोई भी चेष्टा ऐसी नहीं जो कल्याणकारी न हो।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रभु राम ने साक्षात पूर्णब्रह्म परमात्मा होते हुए भी मित्रों के साथ मित्र जैसा, माता-पिता के साथ पुत्र जैसा, सीता जी के साथ पति जैसा, भाइयों के साथ भाई जैसा, सेवकों के साथ स्वामी जैसा, मुनि और ब्राह्मणों के साथ शिष्य जैसा, इसी प्रकार सबके साथ यथायोग्य त्यागयुक्त प्रेमपूर्ण व्यवहार किया है। डॉ अग्रवाल ने श्रीराम के प्रत्येक व्यवहार से शिक्षा लेने का आवाहन किया।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री व कार्यक्रम आयोजक प्रतीक कालिया ने कहा कि हिंदू संस्कृति के अनुसार भाइयों के साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार होना चाहिए। इसकी शिक्षा हमें रामायण में श्रीराम, श्रीलक्ष्मण, श्रीभरत एवं श्रीशत्रुघन के चरित्रों से स्थान-स्थान पर मिलती है। उनकी प्रत्येक क्रिया में स्वार्थ त्याग और प्रेम का भाव झलक रहा है।
इस मौके पर व्यापारी संजय व्यास, नवल कपूर, श्रवण जैन, सन्दीप गुप्ता, पार्षद प्रदीप कोहली, प्रदीप दुबे, नितिन गुप्ता, हरीश ढींगरा, मनोज कालरा, वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण हरीश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार हिंदुस्तान मनोहर काला, वरिष्ठ पत्रकार राष्ट्रीय सहारा जितेंद्र चमोली, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह, पीटीआई से अनिल शर्मा, न्यूज़ 18 से आशीष डोभाल, दुर्गा नौटियाल, आलोक पवार, विनय पांडे, राव राशिद, जय कुमार तिवारी, अमित सूरी, दिनेश सुरियाल, दुर्गेश मिश्रा, राजेश शर्मा, खुशबू गौतम, पिंकी कश्यप सहित अंकित नैथानी, सौरभ गर्ग, अजय कालरा, नरेंद्र खुराना, धीरज चतरथ, धीरज मखीजा, पदम शर्मा, गुड्डू सिंह, सत्यवीर तोमर सहित सैकड़ों राम भक्त उपस्थित रहे।