स्वच्छता टीम ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान
1 min readऋषिकेश।नगर निगम ऋषिकेश की स्वच्छता टीम विशेष स्वच्छता अभियान 12 जून से 18 जून तक चलाया गया। नगर निगम की स्वच्छता टीम ने अपने स्वच्छता बैनर के साथ स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चलाया गया। नगर निगम ऋषिकेश में टीम के सुपरवाइजर अमित कुमार के निर्देशन में स्वच्छता अभियान के साथ ही समाज के बुद्धिजीवी लोगों से अपील भी की गई।
गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा अलग-अलग कर गाड़ी में ही डालें जो नगर निगम ऋषिकेश द्वारा प्रतिदिन गली मोहल्ले में जाकर सभी का कूड़ा इकट्ठा कर उचित स्थान पर डालती है। बताया कि कुछ अपने घरों का कूड़ा, कांच आदि अन्यत्र डाल देते हैं ₹50 देने के कारण स्वच्छता टीम के लिए चुनौती बन जाता है।
इस विशेष अभियान में अपना सहयोग दें कभी-कभी इस सोचता प्रहरी को घायल भी होना पड़ जाता है जैसे आज बुरी तरह घायल हुआ। नगर निगम के इस विशेष स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दें।