बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय के ग्रीष्म शिविर में एनडीएस के छात्रों ने किया प्रतिभाग
गुरुग्राम, हरियाणा स्थित बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय ने पांच दिवसीय ग्रीष्म शिविर आयोजित किया था।जिसमें श्यामपुर,ऋषिकेश स्थित निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल (एनडीएस) के 7 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस कैंप में भारत के विभिन्न राज्यों के 40 स्कूलों के छात्रों ने शामिल होकर अपने ज्ञान को बढ़ाया।
यहां प्रोफेसरों द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लिबरल स्टडीज, कानूनी अध्ययन, रोबोटिक्स और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इसके अलावा, छात्रों ने सार्वजनिक संचार, निर्णय लेना, महत्वाकांक्षी सोच रखने जैसे आवश्यक कौशलों का विकास किया, जो उन्हें भविष्य में अपने आप को सुधारने में मदद करेंगे।
एनडीएस की ईशान्वी सैनी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ नृत्य प्रदर्शन पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अलावा, एक खेल टूर्नामेंट भी आयोजित किया गया, जिसमें एनडीएस के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निहारिका मखीजा और खुशी गुप्ता ने बैडमिंटन महिला श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया।
पीयूष शर्मा ने बैडमिंटन पुरुष श्रेणी में और बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी पहला स्थान प्राप्त किया। तन्मय चचरा ने टेबल टेनिस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। “द स्टेलर्स” नामक टीम में एनडीएस के 4 छात्र सिद्धांत, खुशी, निहारिका और पीयूष शामिल थे।
छात्रों ने इस कैंप में भाग लेने के लिए विद्यालय के संस्थापक परम श्रद्धेय महंत बाबा राम सिंह जी महाराज, संत बाबा जोध सिंह जी महाराज और प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी का आभार व्यक्त किया और साथ ही स्कूल के करियर काउंसलरों, सुश्री श्वेता सचदेवा और प्रवेश बहुगुणा को धन्यवाद दिया।
इस उपलब्धि पर सरदार विक्रमजीत सिंह, सरदार कर्मजीत सिंह, सरदार बलविंदर सिंह, सरदार निर्मल सिंह, सरदार हरमनप्रीत सिंह, अशोक जोशी, सरदार गुरजिंदर सिंह, विनोद बिजलवान, अनिल पैन्यूली, जितेंद्र कुमार, बॉबी कश्यप, आतम परकाश कोछड़ (बाउजी), अजय शर्मा, श्रीमति रेणुका भट्ट, श्रीमति मंजू सकलानी और श्रीमति ज्योति पवार ने बच्चों को बधाई दी।