मुख्यमंत्री की अगुवाई में महापौर ने किया केन्द्रीय रक्षा मंत्री का अभिनंदन
ऋषिकेश।नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में भाजपा के पद्दधिकारियों के साथ देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जौलीग्रांट एयरपोर्ट में स्वागत एवं अभिनंदन किया।
सोमवार की दोपहर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मुख्यमंत्री एवं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व सहित ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने बेहद गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया।
महापौर ने बताया कि भाजपा के शीर्ष नेता व केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उत्तराखंड आगमन से पार्टी कार्यकर्ताओं में अभूतपूर्व उत्साह का माहौल है।उनके मार्गदर्शन का लाभ निश्चित ही पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व को मिलेगा ।