एमआईटी संस्थान में नशा मुक्ति के लिए बच्चो को किया जागरूक
1 min read* नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाना: जीडी भट्ट
ऋषिकेश।थाना कोतवाली मुनिकिरेती क्षेत्र एमआईटी संस्थान ढालवाला में नशा मुक्ति के लिए बच्चो को जागरूक किया गया।एमआईटी संस्थान में आयोजित नशा मुक्ति पर एक दिवसीय कार्यशाला में क्षेत्रीय
ढालवाला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील पंत ने बच्चो को बताया कि जिस समाज के बच्चे नशा में विलय हो गए हैं यह काफी दुख की बात है।
थाना कोतवाली मुनिकीरेती से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे एस एस आई जीडी भट्ट ने बच्चों को नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूक किया और शपथ दिलाई।
संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने बताया कि नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं।दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है,नशा भी छोड़ा जा सकता है।
आयोजित कार्यक्रम में मौके पर संस्थान निदेशक रवि जुयाल, फार्मेसी विभागाध्यक्ष अजय तोमर, सुबोध
थपलियाल, सौरभ भट्ट, रविंद्र अशवाल, दर्शन लाल पैन्यूली, उपेन्द्र नौटियाल, एस एस आई जीडी भट्ट,चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील पंत, हेड
कांस्टेबल प्रवीण नेगी, हेड कांस्टेबल गोविंद बल्लभ,का० राकेश चौहान,हेड कांस्टेबल अजीत चौहान रहे।