Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

विश्व योग दिवस पर महापौर ने आस्थापथ पर किया योगाभ्यास

1 min read

*योग भारत की प्राचीन परम्‍परा का एक अमूल्‍य उपहार :अनिता ममगाई

*पंडित दीन दयाल पार्क में कर्मचारियों संग भी लगाये मेयर ने योगासन

ऋषिकेश- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महापौर अनिता ममगाई ने परिवार सहित गंगा तट स्थित आस्थापथ पर योगाभ्यास किया।इस दौरान उन्होंने कई योगासन भी किए।विश्व योग दिवस पर तीर्थ नगरी में योग कार्यक्रमों की धूम के बीच नगर की प्रथम नागरिक महापौर ने विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता के साथ आस्थापथ पर योगाभ्यास किया।

नगर निगम स्थित पंडित दीन दयाल पार्क में निगम कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ भी योग किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग के जरिए स्वंय को स्वस्थ रखने के साथ काम के तनाव को भी दूर किया जा सकता है।नियमित योगाभ्यास करने से पब्लिक की तमाम समस्याओं का निस्तारण तनावपूर्ण छड़ों में भी शांतचित्त रहकर कार्य करने में मदद मिलती है।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्‍परा का एक अमूल्‍य उपहार है, यह मस्तिष्‍क और शरीर की एकता का प्रतीक है ।

स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क केवल योग से ही संभव है। योग की विधा से ही ऐसा हो सकता है। महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आज दुनिया के 200 देश अंतरराष्ट्रीय योग के अवसर पर योग के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जुड़े हैं। वसुदेव कुटुम्बकम के संदेश के साथ दुनियाभर में जिस प्रकार आज योग की गंगा बही है उससे विश्व गुरू बनने की और भारत देश ने एक मजबूत कदम आज आगे बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि देश के लिए आज गौरवशाली दिन है जब दुनियाभर के योग जिज्ञासुओं ने योग की विभिन्न विधाओं के साथ जुड़कर भारत की ऋषि परंपरा के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *