नेपाली दूतावास अधिकारियो ने श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भेंट की
1 min read
देहरादून। 8 जुलाई। भारत स्थित नेपाली दूतावास के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय से उनके कार्यालय में भेंट की। इस मौके पर बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि भारत-नेपाल का अटूट संबंध है।
भारत स्थित नेपाली दूतावास के सलाहकार (संस्कृति) यदुनाथ पौडेल, सलाहकार बुद्धि प्रसाद तिवारी व यदु प्रसाद भट्टाराई, दूतावास के तृतीय सचिव चंद्रकांत पराजुली, धनिक लाल महतो व कपिल मणि घिमिरे आदि अधिकारियों ने शनिवार को बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भेंट की। इस अवसर पर अजेंद्र ने कहा कि भारत और नेपाल के मध्य संबंध अनादि काल से हैं। दोनों पड़ोसी राष्ट्र हैं। इसके साथ ही दोनों राष्ट्रों की धार्मिक व सांस्कृतिक परम्पराएं समान हैं। दोनों राष्ट्रों के बीच रोटी-बेटी का संबंध है।
नेपाली दूतावास के अधिकारियों ने भी भारत – नेपाल संबंधों को लेकर चर्चा की और हाल ही उनके द्वारा केदारनाथ व बदरीनाथ धाम की यात्रा के अनुभव साझा किए। उन्होंने यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार और बीकेटीसी द्वारा प्रदान किये गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र को भगवान पशुपति नाथ के दर्शनों का भी निमंत्रण दिया। बीकेटीसी अध्यक्ष ने नेपाली अधिकारियों को भगवान बदरी विशाल व बाबा केदार का प्रसाद भेंट किया।
इस दौरान गोरखा डेमोक्रेटिव फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्य विक्रम शाही, नेपाल ग्लोबल बैंक के अधिकारी प्रज्ज्वल नकमी, नारायण आचार्य, नरेंद्र खनाल, धर्मेंद्र जग्गी आदि उपस्थित थे।