एम्स ऋषिकेशअपडेट!दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया होंगे
1 min read
एम्स ऋषिकेश 12 जुलाई, 2023 बृहस्पतिवार 13 जुलाई को एम्स में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया होंगे।
जबकि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि होंगे।उल्लेखनीय है कि एम्स के दीक्षांत समारोह में यूजी, पीजी, स्नातक, परास्नातक, सुपरस्पेशलिटी और स्पेशियलिटी कोर्स सहित पैरामेडिकल कोर्स के छात्र छात्राओं को डिग्री दी जाएगी।
संस्थान के जनसम्पर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया समारोह में 1041 छात्र -छात्राओं को डिग्री दी जानी है। उन्होंने बताया कि इस समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार व प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे।
साथ ही राज्य सरकार के उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत तथा वित्त एवं नगर विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत करेंगे।मुख्य अतिथि मांडविया अपराह्न 4 बजे समारोह को संबोधित करेंगे।