खास खबर!जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14 एवं 15 जुलाई 2023 को कक्षा 1 से 12वीं तक के समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी) एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों/ कर्मचारियों सहित रहेगा अवकाश
1 min readटिहरी/दिनाक 13 जुलाई, 2023 जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14 एवं 15 जुलाई 2023 को कक्षा 1 से 12वीं तक के समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी) एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों/ कर्मचारियों सहित अवकाश रहेगा।
जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने अवगत कराया कि राज्य में लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाएं यथा भू-स्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव, सड़क मार्ग बन्द आदि घटनाएं घटित हो रही हैं।
किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए सम्भावित आपदाओं के न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन के दृष्टिकोण से अपर सचिव, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास द्वारा आपदा प्रबन्धन अधिनियम द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दिनांक 14 एवं 15 जुलाई, 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों कक्षा 1 से 12वीं तक (निजी एवं सरकारी) एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापको / कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
कहा कि इसी के मद्देनजर जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14 एवं 15 जुलाई 2023 को कक्षा 1 से 12वीं तक के समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी) एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों/ कर्मचारियों सहित अवकाश रहेगा।