जन्मदिवस पर लगाए मंदिर में रुद्राक्ष के पौधे
1 min read
*ऋषिकेश रॉयल के सदस्य धीरज माखिजा एवं विशाल कक्कर ने अपने जन्मदिवस पर लगाए रुद्राक्ष पौधे चंद्रेश्वर मंदिर में
ऋषिकेश। ऋषिकेश रॉयल के सदस्य धीरज माखिजा एवं विशाल कक्कर ने आज अपने जन्मदिन के खास मौके पर समाज कल्याण के लिए एक नोबल पहल की। उन्होंने चंद्रेश्वर मंदिर में रुद्राक्ष पौधे लगाये।
रुद्राक्ष पौधे के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होने के लिए धीरज और विशाल ने कहा, “हम इस धार्मिक स्थल पर रुद्राक्ष के पौधे को लगा कर समाज के लिए शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं। यह एक साथी पौधा है जो हमें स्वस्थ और सकारात्मक जीवन के लिए प्रेरित करता है। हमारा यह प्रयास है कि और भी लोग इसे देखेंगे और अपने जीवन में सतत प्रयास करेंगे।
क्लब अध्यक्ष सुशील छाबड़ा एवं अन्य सदस्यों ने भी उनके इस कार्य की प्रशंसा की और उनके उद्दीपनात्मक कदमों की सराहना की। समारोह के अंत में सभी ने एक-दूसरे के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और मिठाईयों का स्वाद लिया।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल क्लब के सदस्य धीरज माखिजा एवं विशाल कक्कर के इस नोबल कदम की सराहना करते हुए, समाज के उन्नति के लिए इस तरह के और भी उपक्रमों की कामना की जाती है।कार्यक्रम में अंकुर अग्रवाल, पंकज चंदानी, सचिन गुरेजा, गुड्डू सिंह, सागर ग्रोवर, अतुल जैन, अभिनव गोयल, एवं सुमित चोपड़ा मौजूद थे ।