महापौर अनिता ममगाई के जन्मदिन पर कार्यक्रमों की मची धूम
*संतों ने मेयर को दिया यशस्वी जीवन का आर्शीवाद
*शहरवासी बोले हैप्पी बर्थडे टू यू मेयर मैम ऋषिकेश। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई के जन्मदिन पर आज शहर से लेकर निगम के ग्रामीण वार्डों में कार्यक्रमों की धूम रही।इस दौरान जहाँ संत समाज ने उन्हें यशस्वी जीवन का आर्शीवाद दिया तो विभिन्न स्थानों पर महापौर के सर्मथकों ने अपने अपने अंदाज में शहर की प्रथम नागरिक का बर्थडे सेलीब्रेट किया।
तीर्थ नगरी में उत्सव की तरह मनाये गये महापौर के जन्मदिन की शुरुआत सुबह मोक्ष दायिनी मां गंगा के पूजन से महापौर ने की।इसके बाद भगवान भरत का आर्शीवाद लेने महापौर झंडा चौक स्थित भरत मंदिर पहुंची।मंदिर में मत्था टेकने के प्रश्चात महापौर अपने सर्मथकों सहित सिद्वपीठ चन्द्रेश्वर महादेव पहुंची जहाँ उन्होंने जलाभिषेक किया।अपने जन्मदिन के मौके पर चन्द्रेश्वर महादेव मंदिर के समीप महापौर ने क्षेत्रवासियों को रिर्टन गिफ्ट के रूप में हाईमास्ट लाईट का तौहफा दिया। इस दौरान क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि उनका जीवन ऋषिकेश की महान जनता के लिए सर्मपित है।
जन्मदिन के मौके पर शहरवासियों ने जो प्यार दिखाया है वो अद्वभुद है। कार्यक्रमों की श्रखंला को आगे बड़ाते हुए महापौर भजनगढ़ स्थित कुष्ठ आश्रम पहुंची जहाँ उन्होंने कुष्ठ रोगियों को फल वितरित किए।सुबह साढे दस बजे अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार महापौर यात्रा बस अड्डे पहुंची और चार धाम यात्रा व्यवस्था समिति द्वारा आयोजित खीर वितरण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए श्रद्वालुओं को स्वयं अपने हाथों से खीर का प्रसाद वितरित किया। इसके बाद जयराम आश्रम में महापौर ने पूजा अर्चना की। दोपहर 12 बजे नगर निगम स्थित
इंद्रमणि बडोनी हॉल में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने शिरकत करतेे हुए शहीद आंदोलनकारियों को नमन किया।दोपहर सााढ़े 12 बजे नगर निगम मेें आयोजित कार्यक्रम मेें देवभूमि के संतो,महतों एवं महामण्डलेश्वरों ने महापौर को उनकेे यशस्वी जीवन के लिए आर्शीवाद दिया।
कार्यक्रमों को गति देते हुए महापौर दोपहर 1 बजे उग्रसेन नगर पहुंची जहाँ निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पौधारोपण किया। इसके बाद एम्स में एंबुलेंस ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में मेयर ने शिरकत की।जन्मदिन के कार्यक्रमो की फेहरिस्त में मजबूती के साथ कदम बड़ाती हुई महापौर ग्रामीण क्षेत्र बापूग्राम के गंगोत्री स्कूल स्कूल पहुंची और बच्चों संग अपने जन्मदिन को सेलीब्रेट किया।इन तमाम कार्यक्रमों के बीच पंजाबी महासभा एवं घाट रोड़ के व्यापारियों द्वारा उनके जन्मदिन के अवसर पर बांटी गई मिठाई वितरण कार्यक्रम में भी महापौर ने शिरकत की और आभार जताया।इसके बाद चरणबद्ध तरीके से पहले त्रिवेणी घाट और फिर 72 सीढ़ी घाट पर महापौर ने गंगा आरती में सहभागिता की।
पूर्वांचल समाज द्वारा लिट्टी चोखा सहभोज कार्यक्रम के साथ महापौर के जन्मदिन कार्यक्रमों का समापन हुआ।इस अवसर पर उन्होंने शहर की उन तमाम संस्थाओं का आभार जताया जिन्होंने उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए तरह तरह के कार्यक्रमों के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दी।महापौर ने कहा कि इस तरह से मिले बेपनाह स्नेह से और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।आज मिली ऊर्जा का उपयोग शहर के विकास की रफ्तार को और तेज करने में किया जायेगा।