एम आई टी ढालवाला में अमृत महोत्सव के अन्तर्गत माटी को नमन वीरो का वंदन कार्यक्रम आयोजित
1 min read
ऋषिकेश।भारत सरकार के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एम आई टी ढालवाला परिसर में संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत माटी को नमन वीरो का वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें संस्थान के सभी स्वयंसेवियो के साथ साथ ढालवाला परिक्षेत्र के कारगिल शहीदों के परिवार एवं अनेक समाजसेवियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की जय के उद्घोष और भारत माता के माल्यार्पण से किया गया।
संस्थान निदेशक रवि जुयाल एवं डा ज्योति जुयाल ने आगंतुक अतिथियों के अभिनंदन स्वागत में अपने उद्बोधन से प्रेरित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम भारत के इतिहास में अपनी तरह का अनूठा कार्यक्रम है जिससे पूरे भारत वर्ष में देशभक्ति का वातावरण बना हुआ हैं।
भावी पीढ़ी देश के लिए मर मिटने के लिए देश हित में हमेशा तत्पर रहे यही राष्ट्र की एकता और अखंडता है जो की किस भी राष्ट्र के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए जरूरी है।किसी भी राष्ट्र की सच्ची पूंजी उसके देशभक्त सच्चे और अनुशासित नागरिक है,जो न केवल सीमा पर बल्कि देश के किसी भी कोने मे अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करते हुए देशभक्त होने का प्रमाण दे सकते है।
कार्यक्रम में स्वयंसेवियों द्वारा देशभक्ति से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम और देश भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया जिनकी प्रस्तुतियों की सभी के द्वारा सराहाना की गई।इस अवसर पर कारगिल विजय आपरेशन में अपनी अपनी बहादुरी का परिचय दे चुके पूर्व सैनिक नायब सूबेदार राकेश बड़थ्वाल और राजेश सिंह चौहान ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए पूरी सभा को भावुक कर दिया और भारत मां की जय जयकार से पूरा परिसर गूंज उठा।कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सैनिकों का सम्मान किया गया। शहीद आश्रित एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो के आश्रितों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह चौधरी द्वारा किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डा रितेश जोशी,एवं मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी आशाराम व्यास, संतोष पैन्यूली संरक्षक जन उत्थान समिति, श्रीमती शीला रावत, अध्यक्ष प्राची जन उत्थान समिति (NGO) डा पुरोहित,अंशु यादव, शिल्पी कुकरेजा, प्रियंका,आशुतोष बछेती, पूजा पुरोहित, एवं रवि कुमार व सभी छात्र उपस्थित रहे ।