भागीरथी एनक्लेव नाथू वाला वार्ड100 में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

देहरादून 15 अगस्त 2023 को भागीरथी एनक्लेव नथुवावाला वार्ड नंबर 100 में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। वार्ड के सभी सामाजिक कार्यकर्ता इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। तिरंगे झंडे को राष्ट्रगान के बाद सलामी दी गई और कार्यक्रम में भारत की आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों की वीरता की गाथाओं को दोहराया गया। कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्षय में कॉलोनी के अंतर्गत जिन्होंने अच्छा कार्य किया है उनको सम्मानित भी किया गया है। उत्कृष्ट कार्य के लिए सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बृजमोहन बेंजवाल सेवानिवृत्त हवलदार जयवीर पवार, गौरव नेगी,अक्षत कठैत, मुकेश मंमगाई एवं कीर्तन मंडली को श्री बडोनी की प्रेरणा से सम्मानित किया गया।
कॉलोनी के सभी परिवार एवं सामाजिक कार्यकर्ता महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भारत माता की आजादी में अपने आप को जलाने वाले वीर सपूत वीर चंद्र गढ़वाली को याद किया गया एवम् कॉलोनी के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावो को जय बडोनी प्रेरणा से स्मृति चिन्ह एवं शाल उड़कर सम्मानित भी किया गया। आयोजित कार्यक्रम में शैला बिष्ट राकेश पांडे महेंद्र सिंह कठैत कुलदीप रावत धीरेंद्र सिंह रावत यशपाल रावत प्रेम प्रकाश रतूड़ी जयप्रकाश सकलानी मंत्री प्रसाद उनियाल अंजू बिजवान मनीष सेमेल्टी, देव उनियाल रोशनी रौतेला विनोद उनियाल विमला नेगी ओमप्रकाश भट्ट डी एस डोभाल विक्रम भंडारी सुरेंद्र सिंह रावत सुरेंद्र सिंह बिष्ट के अलावा कॉलोनी के सभी सामाजिक कार्यकर्ता एवं बच्चे भी उपस्थित रहे।