संस्कार सृजन स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा एक रोड सेफ्टी पर कार्यशाला आयोजित
ऋषिकेश।संस्कार सृजन स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा एक रोड सेफ्टी पर कार्यशाला का आयोजन सिविल जज माननीय आलोक राम त्रिपाठी द्वारा किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला में सिविल जज माननीय आलोक राम त्रिपाठी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर संदीप तोमर द्वारा बच्चों को सेफ्टी रूल्स और ट्रैफिक रूल्स की बहुत से जानकारियां दी गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक,पेंटिंग ( वृक्षारोपण),स्लोगन में विद्यालय के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।माननीय जिला जज द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया। विद्यालय में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तरीय टॉपर कु ऋषिका उनियाल और कु आंचल सेमेल्टी को माननीय जिला जज द्वारा सम्मानित किया गया।चैस टू र्नामेंट में बच्चों ने प्रतिभाग किया, उनको भी सम्मानित किया गया।
विद्यालय में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं राखी मेकिंग, राखी कार्ड मेकिंग और मेहंदी में विजेता बच्चों को भी सम्मानित किया गया।प्रधानाध्यापिका ने माननीय जज साहब का आभार व्यक्त करते हुए उन्हे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यशाला में संदीप तोमर (ट्रैफिक इंस्पेक्टर ), अखिलेश राणा ,मोनिका ,प्रियंका, हिमांशू, अमन,रेणु मटेला,ऋतु रतूड़ी, हेमलता, योगिता, लवली जैन,किरण,अनीता नेगी, जयकृत सिंह रावत, भाजपा नेता रंजन अंथवाल, आदि उपस्थित रहे।