स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 79 लोगों ने किया रक्तदान
ऋषिकेश।दरबार बाबा मोहित, रेशम माजरी में आयोजित किए गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 79 लोगों ने रक्तदान किया।रविवार को आयोजित ब्लड कैंप में बड़ी संख्या में सुबह से ही रक्तदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी थी।पिछले लंबे समय से क्षेत्र में बढ़ते डेंगू के संक्रमण के साथ ही अन्य बीमारियों के कारण रक्त की बढ़ती जरूरत को देखते हुए रेशम माजरी स्थित दरबार बाबा मोहित के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोहित वर्मा की प्रेरणा से दरबार मे स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मां गंगे ब्लड सेंटर हरिद्वार एवं परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर ऋषिकेश की टीम द्वारा 137 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के पश्चात स्वस्थ पाए गए 79 लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान से पूर्व सभी रक्तदाताओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच की गई एवं चिकित्सीय टीम द्वारा रक्तदाताओं को रक्तदान से जुड़ी जानकारी प्रदान की गई। रक्तदान शिविर के कॉर्डिनेटर समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने बताया कि दरबार बाबा मोहित का संकल्प है कि जीते जीते रक्तदान एवं मरने के बाद नेत्रदान का संकल्प जीवन मे प्रत्येक व्यक्ति को लेना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ बाबा मोहित द्वारा बताया गया कि दरबार मे हर चार माह बाद स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन लगातार किया जाता रहेगा ताकि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त मुहैया कराया जा सके।
ब्लड कैंप के सफल आयोजन में ब्लड सेंटर के संदीप गोस्वामी, संदीप चौधरी,मोनिका पूर्वाल,रिया गोयल,आनंद अंथवाल,नारायणी एवं दरबार से जुड़े आदित्य जोहर,अजय कुमार, विनय कुमार वीरेंद्र कुमार,सुनील प्रसाद,अमित रावल,कुलदीप अरोरा, प्रियंका, किशन नेगी, रुबीना समेत दर्जनों की संख्या में उपस्थित सेवादारों द्वारा सहयोग किया गया।