नवरात्रि की मंगलमयी बेला में विधायक श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने की दुर्गा अष्टमी पर पूजा-अर्चना
1 min read
खुर्जा। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आज दुर्गा अष्टमी के दिन खुर्जा स्थित प्रसिद्ध “नवदुर्गा शक्ति मंदिर” में भक्तों की अपार श्रद्धा उमड़ी। इस शुभ अवसर पर क्षेत्र की विधायक श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने माता रानी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
विधायक श्रीमती सिंह ने मंदिर में सुसज्जित दुर्गा प्रतिमाओं एवं समस्त देवी-देवताओं के दर्शन कर भक्ति भाव से नमन किया। उन्होंने माता रानी से समस्त क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि, निरोगी जीवन एवं मंगलमय भविष्य की प्रार्थना की।