केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने किया क्लीनिक का शुभारंभ
1 min read
*नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. रोहित पुरी के क्लीनिक की हुई शुरुआत
आगरा। कमला नगर स्थित नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. रोहित पुरी के नवीन क्लीनिक का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर चिकित्सा जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियां, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
डॉ. रोहित पुरी ने बताया कि इस क्लीनिक का उद्देश्य किडनी संबंधित रोगों के लिए आधुनिक और सुलभ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों को परामर्श के साथ-साथ उन्नत जांच व इलाज की सुविधाएं एक ही स्थान पर मुहैया कराई जाएंगी।
मुख्य अतिथि प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने डॉ. पुरी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और समय पर जांच व इलाज कराएं।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का सम्मान किया गया और चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा हेतु डॉ. पुरी के संकल्प को सराहा गया।