सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर खुर्जा विधायक श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने नोएडा पहुँचकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर दी शुभकामनाएँ

नोएडा।गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय एवं यशस्वी सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उन्हें शुभकामनाएँ देने पहुंचे।
इस अवसर पर खुर्जा विधायक महोदया श्रीमती मीनाक्षी सिंह और विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ कैलाश हॉस्पिटल, नोएडा पहुँचकर सभी ने डॉ. शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी।
सभी ने उनके दीर्घायु, स्वस्थ जीवन एवं समाज और राष्ट्र की सेवा में निरंतर सक्रिय रहने की कामना की। मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ. महेश शर्मा का जीवन जनसेवा को समर्पित है और उनके नेतृत्व से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिली है।