वन मंत्री सुबोध उनियाल ने लच्छीवाला में “वन्यजीव सप्ताह 2025” के समापन सत्र को संबोधित किया
1 min read
देहरादून, 8 अक्टूबर 2025 वन मंत्री सुबोध उनियाल ने आज देहरादून के लच्छीवाला में आयोजित “वन्यजीव सप्ताह 2025” के समापन सत्र को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “वन्यजीव हमारे पर्यावरण और प्रकृति की अमूल्य धरोहर हैं। उनका संरक्षण और संवर्धन प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
मंत्री उनियाल ने कहा कि राज्य सरकार मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। इसके अंतर्गत रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन, सौर ऊर्जा चालित बाड़ों की स्थापना, राहत मुआवज़ा प्रक्रिया को तेज़ करने और जन-जागरूकता कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि वन्यजीव और मानव संघर्ष में जनहानि की स्थिति में मुआवजा राशि 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी जाएगी। उन्होंने कहा, “हम किसी की क्षति को पूरी तरह नहीं भर सकते, परंतु सरकार की यह पहल प्रभावित परिवारों के लिए राहत का माध्यम बनेगी।”
कार्यक्रम के दौरान वन्यजीव संरक्षण और रेस्क्यू कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वन विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक बृज भूषण गैरोला, विभागीय अधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।