भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हुई भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा
1 min read
*पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया पूजन, दी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएँ
ऋषिकेश, 7 अक्टूबर 2025 ऋषिकेश में भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा मंगलवार को अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुई। रथ यात्रा का शुभारंभ मधुबन आश्रम, मुनि की रेती से हुआ जो त्रिवेणी घाट चौक होते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, रेलवे रोड पर सम्पन्न हुई।
पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ जी के रथ पर पुष्पवर्षा की। भक्ति संगीत, हरि-नाम संकीर्तन और जयकारों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएँ, बच्चे, साधु-संत और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
इस अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने मधुबन आश्रम, मुनि की रेती में भगवान श्री जगन्नाथ जी के दर्शन एवं पूजन किए। उन्होंने सभी भक्तों को रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा—
“श्रद्धा और भक्ति का यह पावन उत्सव सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।
जय जगन्नाथ! सम्पूर्ण विश्व के नाथ श्री जगन्नाथ जी की जय!”
रथ यात्रा के समापन पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, रेलवे रोड पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।