पुराना रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटना में घायल अंश कालरा की एम्स में उपचार के दौरान मृत्यु
1 min read
●वाहन चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
ऋषिकेश।दिनांक 8 अक्टूबर 2022 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी सुमित चोपड़ा पुत्र स्वर्गीय विजय चोपड़ा निवासी कोठारी मार्केट ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई दिनांक 7 अक्टूबर 2022 को प्रातः 9:30 बजे मेरा भाई अंश कालरा अपनी एक्टिवा रजिस्ट्रेशन नंबर UK07AR8284 से नटराज चौक की ओर जा रहा था कि पुराना रेलवे स्टेशन के पास i20 कार रजिस्ट्रेशन नंबर HR26BS7808 के चालक द्वारा स्कूटी से घायल हो गया।
जिसको तत्काल एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती किया गया दौराने उपचार उसकी मृत्यु हो गई है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या- 589/22 धारा- 279 304A आईपीसी अभियोग पंजीकृत किया गया।
जिसके पश्चात i20 कार रजिस्ट्रेशन नंबर HR26BS7808 को कब्जा पुलिस लेकर वाहन चालक मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद तसलीम निवासी गाड़ी घाट कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।