मधुबन आश्रम में 28वीं श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के संदर्भ में एक गोष्ठी आयोजित
1 min read
ऋषिकेश, 1 अक्टूबर 2025 मधुबन आश्रम में आज 28वीं श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के संदर्भ में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। गोष्ठी में आगामी रथ यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गई। यह रथ यात्रा 7 अक्टूबर 2025 को निकाली जाएगी।
बैठक में विशेष रूप से स्वागत, आरती, रथ की सुरक्षा एवं यात्रा को भव्य बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। तय किया गया कि रथ यात्रा का मार्ग मधुबन आश्रम – चंद्रभागा पुल – त्रिवेणी घाट चौक – रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रहेगा। यहां पर विशाल भंडारे का आयोजन कर यात्रा का समापन होगा और दीपदान भी किया जाएगा।
इस अवसर पर मधुबन आश्रम अध्यक्ष परमानंद दास महाराज, राधा गोविंद दास , रासबिहारी प्रभु , हरि शरणदास , नवीन अग्रवाल, मदन मोहन शर्मा, राजीव कालरा, नरेश अरोड़ा, मुकुल शर्मा, पवन सिंह, सुरेंद्र कुमार, अरुण अग्रवाल तथा आश्रम प्रबंधक हर्ष कौशल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।