छठवे दिन विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा इस प्रकार के विशेष शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है
1 min read

ऋषिकेश दिनांक 08 जनवरी 2023 को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के छठवें दिन प्रवक्ता विनीत कुमार सिंघल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।उन्होंने अपने उद्बोधन में गंगा स्वच्छता को लेकर गंगा के महत्व को स्वयंसेवकों को बताया।उन्होंने कहा कि नदी हमें चेतना से जोड़ती है यदि नदिया ना होती तो धरती इतनी आकर्षक इतनी उर्वरा ना होती।
कार्यक्रम अधिकारी जयकृत सिंह रावत ने अपने उद्बोधन में पॉलिथीन उन्मूलन के बारे में स्वयंसेवकों जानकारी दी।उन्होंने कहा की पॉलिथीन उच्च ताप पर भी ना गलती है और ना पिघलती है।इसको जलाने पर मेथेन नाम की नाम की जहरीली गैस पूरे पर्यावरण को दूषित करती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा इस प्रकार के विशेष शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है।
क्योंकि विद्यार्थी इन शिविरों के माध्यम बच्चे अलग-अलग विधाओं से जुड़ते है।शिविर में श्रीमती नीलम जोशी , रंजन अथंवाल , मदन कुमार शर्मा , सुनील थपलियाल, धनंजय आदि उपस्थित रहे।