विवेकानंद जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला ऋषिकेश के द्वारा एक दौड़ आयोजित


ऋषिकेष। दिनांक 12 जनवरी 2023 को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ,राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऋषिकेश के तहत अखिल भारतीय खेल गतिविधि के द्वारा युवाओं को देश प्रेम समाज सेवा की भावना विकसित करने और नशे से दूर रखने के लिए एक 3 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान और विशिष्ट अतिथि पूर्व वायुसेना अधिकारी डी ०पी० रतूड़ी,रंजन अंथवाल के द्वारा दौड़ का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय खेल सह संयोजक प्रवीण रावत ने बताया कि इस दौड़ में लगभग 75 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग जिसका उद्देश्य संपूर्ण भारतवर्ष को एकता के सूत्र में पिरोना और समाज के युवाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखना है, बालिका वर्ग में खुशी सैनी ने प्रथम स्थान, चांदनी ने द्वितीय स्थान और प्रतिभा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तथा प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं को जय गुरु जी एंबुलेंस यूनियन की अध्यक्ष दीपिका अग्रवाल के द्वारा सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बालक वर्ग में अभिषेक यादव प्रथम ,अंकित द्वितीय, आकाश यादव तृतीय स्थान पर रहे जिन्हें जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान जी के द्वारा नगद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान जी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को विवेकानंद जी के विचारों से अवगत कराया गया और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई।
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री मनीष राय, एबीवीपी जिला प्रमुख विवेक शर्मा के द्वारा बताया गया कि हमें समाज को नशे से बचाना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि वर्तमान समय में हमारा युवा खेलों को छोड़कर नशे की तरफ बढ़ रहा है, जिससे युवाओं को बचाना बहुत आवश्यक और अनिवार्य है ।
इस अवसर पर जिला संयोजक शुभम शर्मा, नगर मंत्री अनिरुद्ध शर्मा, विनोद चौहान प्रदेश, कार्यकारिण सदस्य वीरेंद्र चौबे,राहुल बडोनी, ऋतिक पाठक ,रोहित सोनी, दीपा भारद्वाज, अमनदीप, राजेंद्र गुप्ता कराटे कोच, आनंद यादव, केशव पोरवाल छात्र संघ उपाध्यक्ष ,मोहित कुमार, नीरज, आदि उपस्थित थे।