माँ नर्मदा गंगा अन्नक्षेत्र (न्यास) गंगा लेन स्वर्ग आश्रम द्वारा भंडारा आयोजित

गंगा लेन,स्वर्ग आश्रम दिनांक 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को माँ नर्मदा गंगा अन्नक्षेत्र (न्यास) गंगा लेन स्वर्ग आश्रम द्वारा आयोजित संत समागम एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
आश्रम के संचालक स्वामी जी ने बताया की ट्रस्ट के माध्यम द्वारा दैनिक भंडारे का आयोजन कई दशक से सुचारू रूप से चलता आ रहा है इसी संदर्भ में कल कृष्णपक्ष बैसाख अमावस्या को भरतपुर से आए यजमान विक्रम सिंह द्वारा विशेष भंडारे का आयोजन सम्पन्न हुआ।जिसमें गंगा लेन निवासी सभी सन्त महात्मा एवं पर्यटकों ने भाग लिया।
भंडारे का आयोजन विशेष रूप से पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सभी डिस्पोजेबल पत्ते का इस्तेमाल किया है वातावरण के लिए ये कदम सहराणीय एवं प्रेरणा दायक है। जितेन्द्र ने बताया कि भंडारे से पूर्व प्रार्थना में सभी संत महात्माओं ने पहलगाम में मारे गए हिंदू यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना की। भंडारे में लगभग 350 लोग उपस्थित रहे।