सुंदरा सामाजिक संस्था द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 480 लोगों ने उठाया लाभ
1 min read
इंद्रानगर। सुंदरा सामाजिक संस्था के तत्वावधान में इंद्रानगर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 480 लोगों ने स्वास्थ्य जांच व परामर्श का लाभ उठाया।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने ब्लड प्रेशर, शुगर, आंखों की जांच सहित विभिन्न बीमारियों की जांच की और लोगों को उचित परामर्श दिया। साथ ही निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि समाज की भलाई और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना संस्था का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे।स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए सुंदरा सामाजिक संस्था का आभार जताया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज तथा पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत की गरिमामयी उपस्थिति रही।