September 19, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

एनजीए में विजेता शतरंज खिलाड़ियों को किया सम्मानित

1 min read

देहरादून के कासिगा स्कूल में एनजीए ने शतरंज खिताब जीतकर बढ़ाया स्कूल का मान, अंडर-16 में वेदांश भट्ट बने प्रथम, अंडर-18 में अंकुश राणा ने हासिल किया दूसरा स्थान । इस जीत पर पूज्य संत जोध सिंह जी महाराज जी ने आशीर्वाद प्रेषित करते हुए व एनजीए स्कूल प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा एवं हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृत पाल डंग जी ने स्पेशल असेंबली करा कर किया खिलाड़ियों को सम्मानित।

एनजीए वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक दिनेश पैन्यूली ने अवगत कराया कि विगत दिनों पहले कासिगा स्कूल, देहरादून द्वारा आयोजित चौथी अंतरविद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता 2025 में निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (NGA) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए समग्र एनजीए टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें अंडर-16 श्रेणी में एनजीए के होनहार खिलाड़ी वेदांश भट्ट ने पहला स्थान प्राप्त कर शतरंज खिताब पर कब्जा जमाया, वहीं अंडर-18 श्रेणी में अंकुश राणा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों की इस उपलब्धि ने विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

इस दौरान प्रतिभागी स्कूलों में कासिगा स्कूल, निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी, द एशियन स्कूल, वेलहम बॉयज़ स्कूल, वुडस्टॉक स्कूल, वाईनबर्ग ऐलन स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल, होपटाउन गर्ल्स स्कूल, टूला इंटरनेशनल स्कूल, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, द आर्यन स्कूल एवं एकोल ग्लोबेल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल ने प्रतिभाग किया।

इस विजयश्री पर निर्मल आश्रम के परम पूज्य संत बाबा जोध सिंह महाराज , प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा एवं हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृतपाल डंग ने विजेता खिलाड़ियों एवं समर्पित खेल विभाग के वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक दिनेश पैन्यूली एवं पूनम चौहान को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की, उन्होंने विद्यार्थियों के समर्पण, अनुशासन और निरंतर अभ्यास की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय परिवार में हर्ष और गर्व का वातावरण है। 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *