October 16, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा “रॉयल भोजन सेवा” का शुभारंभ

1 min read

*मात्र 5 रुपये में भरपेट भोजन की अनूठी पहल ने मचाया धूम

ऋषिकेश, 14 मई 2025: लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा आज शहर की सबसे ज़रूरतमंद जनता के लिए “रॉयल भोजन सेवा”कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगेश मेहरा जी (PCS) ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करते हुए क्लब की इस सामाजिक पहल की मिसाल कायम करने वाली पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

*गरिमा के साथ भोजन का संकल्प
यह अनूठी पहल, जहाँ मात्र 5 रुपये में किसी भी भूखे व्यक्ति को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है, न केवल उसकी भूख मिटाती है बल्कि उसकी गरिमा और आत्मसम्मान को भी बनाए रखती है। क्लब द्वारा यह सेवा पिछले तीन वर्षों से निरंतर चलाई जा रही है और हर साल इसका दायरा बढ़ता जा रहा है।

*अध्यक्ष ने सदस्यों को दिया श्रेय
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा ने कहा, “यह उपलब्धि किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि हमारे सभी समर्पित सदस्यों की मेहनत और सेवाभाव का परिणाम है। उनके बिना इस तरह के कार्यक्रम को सफल बनाना असंभव होता।”

*कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी
कार्यक्रम प्रबंधकों लायन सुशील छाबड़ा, लायन आशीष अग्रवाल, लायन हिमांशु अरोड़ा और लायन ऋषभ जैन ने बताया कि यह सेवा चंद्रभागा ब्रिज के निकट, आईसीआईसीआई बैंक के सामने, बसंत राम नरेश कुमार के बगल में प्रतिदिन संचालित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम को स्थानीय समाजसेवियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

*विशेष सहयोगियों का योगदान
इस अवसर पर *समाजसेवी श्री मनोज सेठी जी, श्री अजय गर्ग जी और श्री राजीव कालिया जी* ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और इस पहल को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
*श्री प्रतीक कालिया (महामंत्री, नगर उद्योग व्यापार मंडल)* ने कहा: “यह पहल वास्तव में प्रशंसनीय है। ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।”

उपस्थित सदस्यों में शामिल रहे:
प्रतीक कालिया, सुशील छाबड़ा, आशीष अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, ऋषभ जैन, अभिनव गोयल, लविश अग्रवाल, धीरज मकीजा, अतुल जैन, अतुल सिंघल, तरुण चोपड़ा, चाहत चोपड़ा, सचिन गुर्जर सहित क्लब के अन्य गणमान्य सदस्य।

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल का यह प्रयास साबित करता है कि “थोड़े से प्रयास और सहयोग से बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं।” क्लब का यह मानना है कि समाज में फैली भूख और गरीबी को मिटाने के लिए सभी को आगे आना होगा।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे