त्यौहारी सीजन में देहरादून की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित
1 min read
देहरादून, 15 अक्टूबर 2025।अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, वी. मुरुगेशन द्वारा आज आगामी त्यौहारी सीजन को दृष्टिगत रखते हुए जनपद देहरादून की यातायात व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई।
बैठक में यातायात को सुचारू बनाए रखने हेतु जनपद स्तर पर की गई तैयारियों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक के दौरान दिए गए प्रमुख निर्देशः
सम्पूर्ण जनपद में सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए तथा संबंधित थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी तय की जाए।
यातायात पुलिस एवं सी.पी.यू. कर्मियों को ड्यूटी से पूर्व उचित ब्रीफिंग दी जाए।
भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात निरीक्षक/उपनिरीक्षकों की जिम्मेदारी क्षेत्रवार तय की जाए।
जाम की स्थिति में त्वरित कार्यवाही कर यातायात बहाल किया जाए।
आगामी त्यौहारों हेतु विशेष कार्ययोजना तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को जानकारी दी जाए।
बैठक में नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था), प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून, लोकजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
देहरादून यातायात रूट एवं पार्किंग प्लान
त्यौहारी सीजन में शहर में बढ़ने वाले यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस द्वारा निम्न रूट और पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है —
मुख्य बाजार क्षेत्रों हेतु पार्किंग स्थल:
राजपुर रोड/रायपुर रोड/सहस्त्रधारा रोड/सुभाष रोड क्षेत्र से आने वाले वाहन
→ काबुल हाउस, मंगला देवी इंटर कॉलेज, मल्टीस्टोरी पार्किंग कनक चौक, MDDA कॉम्प्लेक्स घंटाघर में पार्किंग
चकराता रोड/GMS रोड/गढ़ी कैन्ट क्षेत्र से आने वाले वाहन
→ जनपथ कॉम्प्लेक्स, प्रभात कट मैदान, रैंजर्स ग्राउंड
रिस्पना/जोगीवाला/धर्मपुर/नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से आने वाले वाहन
→ रैंजर्स ग्राउंड, दरबार साहिब, राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स
पटेलनगर/सहारनपुर चौक/पथरीबाग क्षेत्र से आने वाले वाहन
→ पुराना बस अड्डा, पुलिस कार्यालय, नगर निगम परिसर
टू-व्हीलर पार्किंग (पलटन बाजार क्षेत्र):
गांधी इंटर कॉलेज, CNI स्कूल, पलटन बाजार।
अन्य बाजारों के लिए पार्किंग सुविधा:
धर्मपुर बाजार → रेसकोर्स क्षेत्र पार्किंग
नेहरू कॉलोनी → GST ऑफिस लिंक रोड
प्रेमनगर → दशहरा ग्राउंड
रायपुर शिवमंदिर → मालदेवता रोड
—
नो-एंट्री और डायवर्जन योजना
लोडिंग वाहनों का पलटन बाजार में प्रवेश सुबह 10:00 से रात 9:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
व्यापारियों को टोकन के माध्यम से ही वाहन प्रवेश की अनुमति।
पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार आदि क्षेत्रों को जीरो जोन घोषित किया गया है — केवल पैदल आवागमन की अनुमति।
सर्वे चौक, घंटाघर, धर्मपुर चौक आदि स्थानों पर ट्रैफिक दबाव बढ़ने पर डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाएगी।
—
यातायात कर्मियों की तैनाती
Traffic Inspectors: 05
Inspectors: 25
Sub Inspectors: 35
Constables (Traffic & Civil): 210
Home Guards / PRD: 70
Traffic Cranes: 10
ANPR कैमरे: 29, RLVD: 105, SVDS: 09 — सभी की निगरानी Traffic Control Room से की जा रही है।
—
सुरक्षा एवं जनसहयोग उपाय
सभी बाजारों व सड़कों पर Flex Banner/Signage लगाए गए हैं।
FM रेडियो, सोशल मीडिया, व समाचार पत्रों के माध्यम से ट्रैफिक प्लान का प्रचार।
Traffic Volunteers के रूप में सहयोग हेतु नागरिकों से अपील — इच्छुक व्यक्ति पुलिस से संपर्क करें:
☎️ +91 75792 78154, +91 89589 98827
—
जनहित सलाह (Advisory)
No Parking Zone में वाहन खड़ा करने पर ₹1200 जुर्माना लगाया जाएगा।
केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़ा करें।
भीड़ वाले समय में सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें।
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स संचालक अपनी बेसमेंट पार्किंग आमजन के लिए अवश्य खुली रखें।
आवश्यक सेवाओं (Ambulance, Police, Fire) से जुड़े वाहनों को डायवर्ट नहीं किया जाएगा।
धैर्य रखें, हॉर्न का अनावश्यक प्रयोग न करें, और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें।