October 16, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बदरीनाथ बामणी स्थिति मां नंदा , माता उर्वशी तथा खाक चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में किए दर्शन

1 min read

 

• *बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती एवं उपाध्यक्ष विजय कपरवाण भी रहे मौजूद।

• *श्री बदरीनाथ- केदारनाथ कर्मचारी संघ सहित हक हकूकधारियों, तीर्थ पुरोहितों ने किया स्वागत।

श्री बदरीनाथ: 15 मई।श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी ) अध्यक्ष हेमन्त द्विवेदी दर्शन पूजा -अर्चना तथा यात्रा व्यवस्थाओंं के निरीक्षण हेतु बीते बुधवार को श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे ।उनके साथ आज प्रात: गुरूवार को उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती एवं उपाध्यक्ष विजय कपरवाण भी बदरीनाथ में श्री बदरीविशाल की अभिषेक पूजा में सम्मिलित हुए जनकल्याण की कामना की।बीकेटीसी पदाधिकारियों ने सरस्वती अलकनंदा तट पर चल रहे पुष्कर कुंभ की जानकारी प्राप्त की पुष्कर कुंभ में आये श्रद्धालुओं से बातचीत की।

 

इससे पहले मंदिर समिति के झुनझुन काटेज में हवन यज्ञ में शामिल हुए तथा मंदिर समिति के विश्रामगृहों का निरीक्षण भी किया।हवन के अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अमित बंदोलिया आदि मौजूद रहे।

बीकेटीसी अध्यक्ष सहित उपाध्यक्षों ने बदरीनाथ स्थित नंदा मंदिर बामणी, श्री उर्वशी मंदिर बामणी तथा प्राचीन हनुमान मंदिर खाक चौक में दर्शन किये इस अवसर पर खाक चौक परमाध्यक्ष बाबा बालक योगेश्वर दास से भी आशीर्वाद ग्रहण किया।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज बदरीनाथ धाम में श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सचिव भूपेन्द्र रावत के नेतृत्व में बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी से भेंट की ।तथा शाल ओढ़ाकर तथा माल्यार्पण कर बीकेटीसी अध्यक्ष,एवं उपाध्यक्षों का स्वागत -अभिनन्दन किया तथा श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

बीकेटीसी कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का भी बीकेटीसी बोर्ड गठन किये जाने हेतु आभार जताया। आशा प्रकट की है कि बोर्ड गठन से बीकेटीसी के हित तेजी से कार्ययोजनाएं बनेगी।प्रतिनिधिमंडल में स़घ उपाध्यक्ष रविंद्र भट्ट, संतोष तिवारी , जगमोहन बर्त्वाल कोषाध्यक्ष केदार सिंह रावत, अजय सती आदि शामिल थे।

वहीं बदरीनाथ धाम के बामणी गांव में कमदी, मेहता, भंडारी थोक के हकहकूकधारियों ने बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती तथा उपाध्यक्ष विजय कपरवाण का फूलमालाओं परंपरागत वाद्ययंत्रों ढोल दमाऊं से भब्य स्वागत किया।

तथा शाल एवं फूल मालाओं से स्वागत किया इस अवसर पर बीकेटीसी पदाधिकारियों ने बदरीनाथ बामणी स्थिति मां नंदा मंदिर तथा माता उर्वशी मंदिर में दर्शन किये। बीकेटीसी अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि परंपराओं का सरंक्षण उनकी प्राथमिकता है हकहकूकधारियों ने एक ज्ञापन भी बीकेटीसी अध्यक्ष को सौंपा।

इस अवसर पर बीकेटीसी पूर्व उपाध्यक्ष किशोर पंवार ,कमदी थोक अध्यक्ष जगदीश पंवार, भंडारी थोक कल्याण सिंह भंडारी, मेहता थोक राजदीप मेहता तथा महिला मंगल दल अध्यक्ष बीना देवी, प्रधान बबीता पंवार,कुबेर देवरा समिति अध्यक्ष उत्तम मेहता,राजेश मेहता, परमजीत भंडारी,जगदीप मेहता, सरपंच हरेंद्र भंडारी अरविंद शर्मा,गौरव चौधरी आदि मौजूद रहे।

बदरीनाथ धाम में ही श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की ओर से पवन डिमरी ने बीकेटीसी पदाधिकारियों का स्वागत तथा माल्यार्पण किया इस अवसर पर चंडी प्रसाद थपलियाल भी मौजूद रहे।

दोपहर बाद बीकेटीसी अध्यक्ष बदरीनाथ से देहरादून के लिए प्रस्थान हुए।इस अवसर पर श्रेयांस द्विवेदी, रमेश कुनियाल, पीआरओ अजय जी, आर्किटेक्ट अजीत जी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट,निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, दफेदार कुलानंद पंत आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे