थानाध्यक्ष कोतवाल बदरीनाथ धाम,चमेली को सोपा ज्ञापन
1 min read
चमेली।श्वी बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी । पुरोहितों के विरुद्ध अपशब्द बोलने के संबंध में थानाध्यक्ष कोतवाल बदरीनाथ धाम,चमेली को ज्ञापन दिया गया।
जिसमे बताया की पौडी गढ़वाल निवासी एक व्यक्ति द्वारा कथावाचक अनिरुद्धचार्य की सतसंग की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें उक्त व्यक्ति द्वारा बदरीनाथ के पुजारी। पुरोहित के साथ-साथ सम्पूर्ण गढ़वाल के संबंध में अमर्यादित एवं अभद्र टिप्पणी की गयी है।
श्री बदरीश पंण्डा पंचायत संबंधित व्यक्ति की टिप्पणी की घोर निन्दा करती है। और साथ ही उक्त विडियो की जांच की मांग करती है, यदि जांच में वायरल वीडियो सही पाया जाता है तो उक्त व्यक्ति पर कठोर से कठोर कानूनी कार्यबाही की मांग करती है।
अध्यक्ष ने ज्ञापन मे संबंधित सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर श्री बदरीश पंडा पंचायत को अवगत कराने हेतु भी मांग की।