दमन दीव रवाना हुई उत्तराखंड टग ऑफ वॉर टीम
1 min read
ऋषिकेश ।खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 हेतु दमन दीव रवाना हुई उत्तराखंड टग ऑफ वॉर टीम – संत बाबा जोध सिंह महाराज ने दी शुभकामनाएं, कहा- “विजय भव” देश में खेलों को बढ़ावा देने एवं युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार तथा खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 के लिए उत्तराखंड टग ऑफ वॉर टीम आज गोघला बीच, दीव के लिए रवाना हुई।
यह प्रतियोगिता 19 मई से 24 मई 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें उत्तराखंड की प्रतिभाशाली टीम राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।
टीम की इस गौरवमयी यात्रा के शुभ अवसर पर निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी, के प्रबंधक पूज्य संत जोध सिंह महाराज जी ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा, “खिलाड़ियों का यह राष्ट्रीय मंच पर पहुंचना समर्पण, अनुशासन और कठिन परिश्रम का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे बच्चे राज्य का नाम रोशन करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। मेरी हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद हैं—विजय अवश्य प्राप्त हो।”
इस अवसर पर निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृत पाल डंग, तथा निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णस्वामी ने भी खिलाड़ियों को उत्साहवर्धक शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उत्तराखंड टग ऑफ वॉर संघ के प्रदेश संयोजक दिनेश पैन्यूली ने बताया कि यह उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है कि हमारे राज्य के खिलाड़ियों को इस प्रतिष्ठित आयोजन में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा,“केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी द्वारा इस आयोजन का उद्घाटन किया जाएगा, जो देश में खेल संस्कृति के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
हम आभारी हैं उन सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं खेल प्रशिक्षकों का जिन्होंने खिलाड़ियों को इस राष्ट्रीय मंच पर पहुंचाने हेतु समर्थन दिया।”