भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश का महामंत्री नियुक्त होने पर प्रतीक कलिया को फूल माला के वरिष्ठ जनों का मिला आशीर्वाद
1 min read
ऋषिकेश।भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश के महामंत्री नियुक्त होने पर प्रतीक कलिया का कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने कहा कि प्रतीक कलिया की नियुक्ति से संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके नेतृत्व व सक्रियता की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि वे संगठन की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएँगे।
बताया कि मेरे सम्मानित सहयोगी रवि दत्त शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश जिला उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ भी दी।