स्पेशल कैम्पियन 5.0 : ओपीडी क्षेत्र में अपशिष्ट पृथक्करण पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन, एम्स ऋषिकेश में स्वच्छता विभाग ने नाट्य प्रस्तुति से दिया स्वच्छता का संदेश
1 min read
*मरीजों, तीमारदारों व जनसामान्य ने संदेश को आत्मसात करने का लिया संकल्प
ऋषिकेश, 13 अक्टूबर 2025।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश में स्पेशल कैम्पियन 5.0 अभियान के अंतर्गत स्वच्छता विभाग द्वारा सोमवार को ओपीडी क्षेत्र में “सूखे एवं गीले कचरे के पृथक्करण” विषय पर जनजागरूकता हेतु एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार 2 से 31 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले स्पेशल कैम्पियन 5.0 अभियान के तहत आयोजित किया गया।
संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रो. (डॉ.) मीनू सिंह, डीन एकेडमिक्स प्रो. जया चतुर्वेदी तथा चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्याश्री के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन उप-चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पूजा भदौरिया और क्वालिटी टीम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छताकर्मियों ने अपनी नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से मरीजों, उनके परिजनों तथा उपस्थित जनसामान्य को गीले और सूखे कचरे को पृथक करने के महत्व से अवगत कराया। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि उचित कचरा पृथक्करण न केवल संक्रमण नियंत्रण में सहायक है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और अस्पताल परिसर की स्वच्छता बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
नाटक में हास्य और संवादों के माध्यम से यह दर्शाया गया कि एक व्यक्ति द्वारा गीले और सूखे कचरे को एक साथ फेंकने की गलती कैसे अस्वच्छता को बढ़ाती है, जबकि दूसरा व्यक्ति सही तरीके से उन्हें अलग-अलग डिब्बों में डालकर स्वच्छता का उदाहरण प्रस्तुत करता है। दर्शकों ने इस प्रस्तुति को अत्यंत रोचक और शिक्षाप्रद बताया।
इस अवसर पर उपस्थित मरीजों, तीमारदारों और अन्य आगंतुकों ने एम्स ऋषिकेश की इस पहल की सराहना करते हुए “स्वच्छ अस्पताल – स्वस्थ भारत” के संदेश को अपनाने का संकल्प लिया।