ऑनलाइन एक्सपर्ट लेक्चर का सफल आयोजन
1 min read
बछेलीखाल ।दिनांक: 14 अक्टूबर 2025, मंगलवार,राजकीय पॉलिटेक्निक, बछेलीखाल के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आज एक ऑनलाइन एक्सपर्ट लेक्चर का सफल आयोजन किया गया।
इस सत्र की विशेषज्ञ वक्ता सुश्री अमीशा रावत रहीं, जो राजकीय पॉलिटेक्निक, काशीपुर की कंप्यूटर साइंस (सत्र 2022–2025) की उत्कृष्ट छात्रा रह चुकी हैं। वर्तमान में वे ThoughtWorks Pvt. Ltd., बेंगलुरु में Software Developer के रूप में कार्यरत हैं, जहाँ उन्हें 8 लाख रुपये वार्षिक (LPA) का पैकेज प्राप्त हुआ है।
सत्र के दौरान सुश्री अमीशा रावत ने विद्यार्थियों के साथ अपने डिप्लोमा के दौरान के शिक्षण अनुभव, लिखित परीक्षा (Written Test) एवं साक्षात्कार (Interview) की तैयारी की रणनीतियाँ साझा कीं। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि निरंतर अभ्यास, तकनीकी कौशल एवं आत्मविश्वास से सफलता प्राप्त की जा सकती है।
यह सत्र Google Meet प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें सी.एस.ई. द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। विद्यार्थियों ने इस सत्र से करियर योजना एवं प्लेसमेंट तैयारी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।
अंत में विद्यार्थियों ने सुश्री अमीशा रावत को उनके प्रेरणादायी विचारों एवं मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर संस्था की प्रधानाचार्या श्रीमती नर्मदा सिंह तथा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग से आदेश कुमार एवं राज आर्य उपस्थित रहे।