September 23, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

Next Gen GST Reform के लिए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जी ने ऋषिकेश के व्यापारियों का गुलाब की कली देकर किया प्रोत्साहित


ऋषिकेश।भारत सरकार द्वारा 22 सितंबर से जीएसटी की नए दरें लागू किए गए हैं जिसमें से केवल अब 5% और 18% जीएसटी मुख्य रूप से उत्पादों और सेवाओं पर लगाया जाएगा।इसके निमित आज भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट जी द्वारा घाट रोड स्थित त्रिवेणी घाट बाजार में सभी व्यापारियों से मिलकर उनको इस उपहार की बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए इस उपहार से सभी उत्साहित नजर आए, सभी ने भाजपा सरकार का अभिवादन किया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा व्यापारियों को गुलाब की कली दी गई और उन सभी से इस ऐतिहासिक निर्णय को उत्सव की स्वरूप में मनाने की अपील की।

इस अवसर पर महेंद्र भट्ट ने कहा – जीएसटी रिफॉर्म देश के सभी व्यापारियों के लिए सबसे बड़ा उपहार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सभी व्यापारी दिल से आभार व्यक्त कर रहे हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि अपने पड़ोस और मोहल्ले के व्यापारियों के पास जाकर उनका मोदी सरकार की ओर से अभिवादन अवश्य करें।

कार्यक्रम संयोजक प्रतीक कालिया द्वारा बताया गया कि मोदी जी द्वारा ये ऐतिहासिक निर्णय न सिर्फ व्यापारियों के लिए बल्कि देश की आम जनता के लिए भी एक सबसे बड़ा तोहफा है।सभी लोग इस न्यू जीएसटी रिफॉर्म के आने से उत्साहित है और निश्चित है यह भारत के विकास का एक नया आयाम बनेगा।

इस अवसर पर ऋषिकेश के विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने अभी सभी व्यापारियों से जीएसटी की नई दरों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की अपील की है जिससे सभी को व्यापक लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में नगर निगम महापौर शम्भु पासवान, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश मनोज ध्यानी, दीपक बिष्ट, बृजेश शर्मा , विनोद कोठारी , दीपक धमीजा , दिनेश सती , राज नरसिम्हा , कृष्ण कुमार सिंघल , सतीश सरदार , सुरेन्द्र कक्कड़, प्रदीप कोहली , सुधा असवाल , सरोज डिमरी , राम सिंह पंवार , अंकित डंग , अविनाश भारद्वाज, मोहित (बिट्टू) , ज्योति साजवान , राधे श्याम जाटव , संजय शास्त्री , मोहित गुप्ता, पवन गोयल , राजकुमारी पंत , गोविंद अग्रवाल, कपिल गुप्ता , चेतन शर्मा , संदीप शास्त्री , पंकज शर्मा, विनायक, पवन शर्मा, राजेश दिवाकर, राकेश परचा, राजेंद्र बिश्लवान, सुनीता गौर, रमेश अरोड़, संजय ध्यानी, एकांत गोयल, बृज मोहन , विशाल कक्कड़, आलोक द्विवेदी,प्रमोद सती, राजपाल ठाकुर, आशु डंग, राहुल दिवाकर, श्रीमती अनीता ममगाई, संदीप गुप्ता, सुमित पंवार समेत नगर के अनेक ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *