September 21, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

निर्मल आश्रम अस्पताल की उत्कृष्ट सेवा:रिवर्स शोल्डर आर्थ्रोप्लास्टी की सफल सर्जरी

1 min read

 

ऋषिकेश।महंत बाबा राम सिंह महाराज की असीम अनुकंपा एवं संत जोध सिंह महाराज की अगुवाई में विगत 36 वर्षो से निर्मल आश्रम अस्पताल अथक प्रयासों के फलस्वरूप सतत् एवं निरंतर मानवता की सेवा में प्रयासरत है।

आपको बता दें निर्मल आश्रम अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा उपचार के क्रम में डॉ. अजय शर्मा (मेडिकल डायरेक्टर) ने अवगत कराया कि दिनांक 02 सितम्बर 2025 को निर्मल आश्रम अस्पताल में शशि चावला, जो कि 72 वर्षीय वृद्ध महिला ऋषिकेश की रहने वाली है,पूर्व में उच्च रक्तचाप(Hypertension) और लिवर डिजीस जैसी बिमारियों से ग्रसित थी घर में चलते हुए ठोकर लगने से गिरने के कारण सीधे कंधे में फ्रैक्चर हो गया।

बताया गया कि हड्डी 4-5 भाग में टूट गयी एवं सीधी हथेली में फ्रैक्चर- डिसलोकेशन और सिर में चोट आ गयी थी, हड्डी 4-5 भाग में टूटने के कारण जोड़ने का ऑपरेशन नहीं किया जा सकता था, निर्मल आश्रम हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ. शिवम मालवीय (हड्डी रोग विशेषज्ञ) ने रोग की गंभीरता को समझते हुए लेटेस्ट गाइडलाइन्स के हिसाब से बेस्ट पॉसिबल ट्रीटमेंट (रिवर्स शोल्डर आर्थ्रोप्लास्टी) देने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और उपकरण से कन्धा बदलने का ऑपरेशन किया जो कि लगातार 3 घंटे चला, यह मामूली कंधा बदलने का ऑपरेशन नहीं था इसमें नार्मल शारिरिक संरचना के विपरीत जा कर बॉल एंड सॉकेट की प्लेसमेंट रिवर्स की जाती है।

इस प्रकार के ऑपरेशन उच्चतर अस्पतालो में भी बहुत कम किये जाते है, इस तरह के ऑपरेशन जटिल होते है और काफी कम जगह पर किये जाते है इस प्रकार का ऑपरेशन अभी तक एकमात्र प्राइवेट हॉस्पिटल, निर्मल आश्रम हॉस्पिटल में किया गया है अब मरीज की हालत में काफी अच्छा सुधार है लगातार फिजियोथेरेपी से मरीज काफ़ी हद्द तक अपना काम और अपनी देखभाल ख़ुद कर पा रहा है डिस्चार्ज के दौरान शशि चावला जी ने व सभी परिवार जनों ने निर्मल आश्रम अस्पताल का व डॉ शिवम मालवीय का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।

अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डा.अजय शर्मा ने बताया कि अस्पताल में सुयोग्य डॉक्टरों की टीम है जो दिन रात आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराती है, OPD सेवाये प्रात: 9:30 बजे से सांय 5:00 बजे तक नियमित उपलब्ध है, साधु संतो एवं जरुरतमंद मरीजो की नि:शुल्क सेवा प्रदान की जाती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *