September 22, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

डीएवी इंटर कॉलेज पौड़ी में चार दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

1 min read

 

*युवाओं को आपदा के फर्स्ट रिस्पॉण्डर के रूप में तैयार करने का लक्ष्य: जिलाधिकारी

पौड़ी/22 सितम्बर 2025 डीएवी इंटर कॉलेज पौड़ी में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा पौड़ी के तत्वावधान में चार दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा पौड़ी, स्वाति एस. भदौरिया द्वारा किया गया।

सोमवार को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तराखण्ड का अधिकांश क्षेत्र प्राकृतिक आपदाओं के दृष्टिगत संवेदनशील है। पहाड़ों की भौगोलिक एवं जलवायु संबंधी परिस्थितियाँ भूस्खलन, बादल फटना, सड़क दुर्घटनाएँ, जंगल की आग और भूकंप जैसी आपदाओं की चुनौती हमारे सामने बार-बार खड़ी करती हैं। ऐसे समय में यदि समाज के हर वर्ग विशेषकर युवा तैयार रहें तो बड़ी से बड़ी त्रासदी का सामना धैर्य और संयम से किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में घटित आपदाओं से यह स्पष्ट हुआ है कि समय रहते किया गया छोटा-सा प्रयास भी जीवन और मृत्यु के बीच अंतर पैदा कर सकता है। यही कारण है कि आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण आवश्यक है। इस कार्यशाला के माध्यम से युवाओं को प्रथम प्रत्युत्तरकर्ता (फर्स्ट रिस्पॉन्डर) के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे आपदा के समय सीमित संसाधनों के बीच राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम देने में सक्षम बन सकें।

प्रशिक्षण का उद्देश्य केवल तकनीकी जानकारी देना ही नहीं है, बल्कि मनोवैज्ञानिक रूप से सुदृढ़ रहकर स्वयं को और दूसरों को सुरक्षित रखने की क्षमता विकसित करना भी है। कहा कि इस प्रकार के छोटे-छोटे प्रयास आगे चलकर मुसीबत में फॅंसी अनेक जिंदगियों के लिए जीवनदायी सिद्ध होंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कक्षा 9 से 11 तक छात्र-छात्रा प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षण के पहले दिन मास्टर ट्रेनर द्वारा प्राथमिक उपचार, आपदा में बचाव के तरीके तथा आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचने के तरीकों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव केसर सिंह असवाल ने कहा कि मानवीय सेवा के लिए कार्य करती है। समाज के जरूरतमंद वर्गों तक राहत पहुँचाना, रक्तदान शिविरों का आयोजन करना, वस्त्र, कम्बल, टेंट और खाद्य सामग्री वितरण जैसे कार्य रेडक्रॉस के प्रमुख सरोकार रहे हैं। इस कार्यशाला के माध्यम से रेडक्रॉस का उद्देश्य युवाओं में समाज सेवा की भावना जागृत करना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिवमोहन शुक्ला, मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र बर्तवाल, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) रणजीत सिंह नेगी, डीएवी इंटर कॉलेज पौड़ी के प्रधानाचार्य बालेश्वर प्रसाद सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे