दीपावली मेले में उमड़ी भीड़, प्रतिभाओं ने बिखेरी चमक
1 min read
*लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के तत्वावधान में हुआ भव्य आयोजन
ऋषिकेश, 5 अक्टूबर 2025 लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सहयोग से आयोजित दीपावली मेला शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र रहा। नगरवासियों ने पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मेले में भाग लिया।
कार्यक्रम में युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच मिला, वहीं महिलाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों और बड़ों ने ग्रुप डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर माहौल को रंगीन बना दिया। सिंगिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी आवाज़ से सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के दौरान क्लब के सदस्यों द्वारा एक जरूरतमंद बहन को व्हीलचेयर भेंट की गई। इसके साथ ही बीएसएफ में सेवा दे रहे जी.डी. अरुण गोदियाल को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कंडवाल तथा नगर निगम महापौर शंभू पासवान की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों लोग मेले में पहुंचे। सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
#VocalForLocal अभियान को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय व्यापारियों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स से दिवाली के सामान की खरीदारी की।बच्चों ने झूलों का भरपूर आनंद उठाया। पूरा मेला उत्साह, उमंग और खुशियों से सराबोर रहा।