एम्स ऋषिकेश में स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया
1 min read
ऋषिकेश। 3 अक्टूबर 2025,स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत एम्स ऋषिकेश में स्वच्छ भारत दिवस विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए स्वच्छ, स्वस्थ और बेहतर पर्यावरण के संकल्प को दोहराया।
प्रभारी कार्यकारी निदेशक एवं डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने कहा कि यह दिवस केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ भारत में योगदान देने का आह्वान है। उन्होंने कहा कि गांधीजी का आत्मनिर्भर व स्वस्थ भारत का सपना तभी साकार होगा जब स्वच्छता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी हमारे जीवन का हिस्सा बने।
कार्यक्रम में फेकल्टी व स्टाफ ने स्वच्छता शपथ ली। वहीं, मेडिकल छात्रों ने ओपीडी क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मरीजों व तीमारदारों को हाथों की स्वच्छता, कचरा पृथक्करण और जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराया। सफाई कर्मचारियों को जूट के थैले वितरित कर प्लास्टिक उपयोग कम करने का संदेश भी दिया गया।
इस दौरान डॉ. अंशुमान दरबारी, डॉ. पूजा भदौरिया, डॉ. अनीता रानी कंसल, डॉ. मुकेश पाल सहित बड़ी संख्या में फेकल्टी सदस्य, अधिकारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।