सेवा पखवाड़ा के समापन पर राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
1 min read
श्रीनगर (गढ़वाल), 2 अक्टूबर 2025 सेवा पखवाड़ा के समापन अवसर पर आज राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया।
सेवा पखवाड़ा के दौरान पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित से जुड़े अनेक सेवा कार्य संपन्न किए गए। इस अवसर पर नगर भाजपा श्रीनगर गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल ने मंत्री डॉ. रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार जन-सेवा और जन-कल्याण के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।