दिल्ली पब्लिक स्कूल, देहरादून में मनाया गया मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह
1 min read
“मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह” उत्साहपूर्वक संपन्न
देहरादून।दिल्ली पब्लिक स्कूल, देहरादून में “मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह” बड़े उत्साह और सक्रिय सहभागिता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों तथा समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाना था।
इस अभियान के अंतर्गत विद्यालय के छात्रों ने सेंट्रियो मॉल, देहरादून में एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक के माध्यम से छात्रों ने तनाव, अवसाद, चिंता एवं भावनात्मक संतुलन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावशाली जनजागरण किया। नाटक की सशक्त संवाद-अभिव्यक्ति और प्रस्तुति ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया तथा मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर सोचने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई और छात्रों की इस सामाजिक पहल की सराहना की। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित किया जाएगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी. के. सिंह ने छात्रों की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा —
“मानसिक स्वास्थ्य आज के युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है। यदि हमारे विद्यार्थी इस दिशा में समाज को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं, तो यह हमारे लिए गर्व की बात है। विद्यालय सदैव ऐसे सार्थक प्रयासों को प्रोत्साहित करता रहेगा।”
कार्यक्रम के समापन पर शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने मिलकर यह संदेश दिया कि मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल उतनी ही आवश्यक है जितनी शारीरिक स्वास्थ्य की। कार्यक्रम का समापन “स्वस्थ मन ही सफल जीवन की नींव है” के उद्घोष के साथ हुआ।